देहरादूनः सब-एरिया जीओसी बने मेजर जनरल राजेंद्र ठाकुर, आज से संभालेंगे कमान

0
136

देहरादून। मेजर जनरल राजेंद्र सिंह ठाकुर सब-एरिया के नए जीओसी बन गए हैं। वह सोमवार को जीओसी की कमान संभालेंगे। इससे पहले आर्मी एयर डिफेंस हेडक्वार्टर वेस्टर्न कमांड में तैनात थे। वह मेजर जनरल भाष्कर कलीता का स्थान लेंगे।

मेजर जनरल राजेंद्र ठाकुर एनडीए और आईएमए से प्रशिक्षण प्राप्त कर 1983 में आर्मी एयर डिफेंस में कमीशंड हुए थे। अपने 36 साल के करियर में वह उत्तरी, पश्चिमी व दक्षिण पश्चिमी क्षेत्र में कई अहम जिम्मेदारियां निभा चुके हैं।

वह उत्तरी क्षेत्र में आर्मी एयर डिफेंस रेजीमेंट की कमान भी निभा चुके हैं। वहीं पश्चिमी क्षेत्र में उन्होंने सिकंदराबाद स्थित कॉलेज ऑफ डिफेंस मैनेजमेंट से हायर डिफेंस मैनेजमेंट और दिल्ली से नेशनल डिफेंस कोर्स भी किया है।

इसके साथ ही वह एयर डिफेंस निदेशालय में डायरेक्टर पर्सपेक्टिव प्लानिंग, डिप्टी डायरेक्टर जनरल, क्रॉप्स मुख्यालय में ब्रिगेडियर क्वार्टर मास्टर जनरल व दक्षिण पश्चिम कमान में मेजर जनरल इंचार्ज एडमिनिस्ट्रेशन का पद भी संभाल चुके हैं।

LEAVE A REPLY