देहरादून आबकारी विभाग ने पकड़ी देसी शराब बनाने की फैक्टरी

0
215

देहरादून में आबकारी विभाग की टीम ने देहराखास इलाके में चल रही एक देशी शराब की मिनी फैक्टरी पकड़ी है। यहां से बड़ी मात्रा में होलोग्राम, तैयार शराब व खाली पव्वे बरामद हुए हैं। फैक्टरी के मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया।टीम उसके साथियों के बारे में जानकारी जुटा रही है। उसकी निशानदेही पर एक होंडा सिटी कार व पल्सर मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है। बताया जा रहा है कि इन वाहनों से इस शराब की तस्करी की जाती थी।टीएचडीसी कॉलोनी देहराखास में यह छापा आबकारी  की टीम ने मारा था।  रविवार तड़के सूचना मिली थी कि देहराखास में एक मकान में शराब की फैक्टरी संचालित की जा रही है। टीम ने वहां से विपिन उर्फ विक्की नाम के युवक को गिरफ्तार किया है। यहां बड़ी मात्रा में होलोग्राम, पव्वे आदि बरामद हुए हैं। तैयार शराब भी वहां पर कंटेनर में रखी हुई थी।आबकारी ने यह सब माल जब्त कर लिया है। रावत ने बताया कि आरोपी को सोमवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा। उसकी निशानदेही पर एक होंडा सिटी कार बरामद हुई। इस कार में भी खाली पव्वे रखे हुए थे। साथ ही एक मकान से पल्सर मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है। इन वाहनों से यह माल सप्लाई करते थे। इस बात की जांच की जा रही है कि आरोपी शराब खुद बनाता था या फिर किसी के माध्यम से खरीदता था। इंस्पेक्टर संजय रावत ने बताया कि आरोपी के बारे में जानकारियां जुटाई जा रही हैं।

 

LEAVE A REPLY