उत्तराखंड के साथ-साथ देहरादून में ही रात से बारिश हो रही है ऐसे में जगह जगह से जलभराव की तस्वीरें लोगों को डराने के लिए काफी हैं अब ऐसा वीडियो सामने आया है जिससे साफ लगता है कि देहरादून का ड्रेनेज सिस्टम किस तरीके से फेल साबित हो गया है
Video Player
00:00
00:00
मंगलवार रात से हो रही भारी बारिश के चलते देहरादून में आई टी पार्क इलाके में जल भराव से एक कार पानी मे फसने से तैरती नजर आई तो जी हां यह कोई नदी का इलाका नहीं है यह देहरादून की महत्वपूर्ण आईटी पार्क का इलाका है जहां एक कार पानी में फसी नजर आ रही है ऐसे ही नजारे देहरादून में आज के दिन आम नजर आ रहे हैं क्योंकि देहरादून में रात भर की बारिश ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं