देहरादून। चार अप्रैल को कोरोना संक्रमण के मद्देनजर पृथक रूप से लॉकडाउन किए गए कारगी ग्रांट क्षेत्र को खोल दिया गया है। इस क्षेत्र में 28 दिन से कोरोना संक्रमण का कोई मामला सामने न आने पर यह निर्णय लिया गया है। इस तरह दून में एक कंटेनमेंट जोन कम हो गया है। अब इस क्षेत्र पर देहरादून जिले का सामान्य लॉकडाउन (17 मई तक) प्रभावी रहेगा। यानी कि यहां के लोग सोमवार से मिल रही तमाम छूट का लाभ उठा सकेंगे।
जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने आदेश पर कारगी ग्रांट को भगत सिंह कॉलोनी के साथ पृथक लॉकडाउन किया गया था। इस निर्णय के बाद भगत सिंह कॉलोनी में नए मामले सामने आए और कॉलोनी को सील कर दिया गया था। इसके बाद देहरादून की मुस्लिम बस्ती (लक्खीबाग), डोईवाला की केशवपुरी व झबरावाला बस्ती को भी सील किया गया। यहां भी संक्रमण के नए मामले सामने न आने के बाद जल्द दून में कुछ और कंटेनमेंट जोन घट सकते हैं। हालांकि, आजाद कॉलोनी, ऋषिकेश के तीन जोन व चमन विहार में एक कंटेनमेंट जोन अस्तित्व में आने बाद कुछ चुनौती अभी भी बाकी है।