देहरादून का नगर निगम ओडीएफ डबल प्लस पाने वाला उत्तराखंड का पहला नगर निगम बन गया

0
767

राजधानी देहरादून का नगर निगम ओडीएफ डबल प्लस पाने वाला उत्तराखंड का पहला नगर निगम बन गया है। इससे देहरादून की रैंकिंग में सुधरने की भी उम्मीद है…. साथ ही 500 अंकों का अतिरिक्त लाभ भी मिलेगा…. देहरादून स्वच्छता सर्वेक्षण में अपनी रैंकिंग सुधारने की दिशा में कदम बढ़ा दिए हैं।देहरादून प्रदेश का ऐसा पहला नगर निगम है, जिसे ओडीएफ यानि खुले में शौच मुक्त का डबल प्लस का सर्टिफिकेट दिया गया है। स्वच्छता सर्वेक्षण की दिशा में ये बेहद महत्वपूर्ण उपलब्धि है। वहीं मेयर सुनील उनियाल गामा का कहना है कि ये उपलब्धि जनता के सहयोग से प्राप्त हुई है नगर निगम प्रशासन की ओर से लगातार स्वच्छ दून सुंदर दून की दिशा में कार्य किया जा रहा है….जो आगे भी जारी रहेगा, आपको बता दें कि ओडीएफ डबल प्लस के दर्जे के साथ ही निगम को रैंकिंग में 500 अंक अतिरिक्त मिलेंगे……….केंद्र सरकार की टीम ओडीएफ डबल प्लस के सर्वे के लिए शहर आई थी…… अपने गोपनीय सर्वे के दौरान टीम ने सार्वजनिक शौचालय और बस्तियों में बनाए गए सामुदायिक शौचालय का निरीक्षण किया था…. जिसमें पाया गया था कि पूरा शहर खुले में शौच से मुक्त है।

LEAVE A REPLY