देहरादून। कुछ दिन पहले देहरादून में कोरोना वायरस बीस और इसके रोकथाम की कसरत उन्नीस दिख रही थी। शुक्रवार (सात मई) को तो जिले में संक्रमण दर 34 फीसद को पार कर गई और इसके मुकाबले स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा महज 31 फीसद के करीब सिमट गया था। यह वही दिन था, जब देहरादून देश के सर्वाधिक संक्रमण दर वाले जिलों की सूची में टॉप टेन में आ गया था।
अब संक्रमण की रोकथाम के लिए निरंतर किए जा रहे प्रयास से इस जंग में हमारी मशीनरी को कुछ ताकत मिली है। शायद यही कारण है कि कोरोना से जंग में निरंतर कमजोर दिख रही हमारी मशीनरी अब बराबरी के मुकाबले पर आ गई है। कुछ दिन पहले तक जिले में कोरोना संक्रमण के नए मामलों और स्वस्थ होने वाले व्यक्तियों की संख्या में भारी अंतर देखने को मिल रहा था। एक मई से नौ मई तक नए मामलों के मुकाबले स्वस्थ होने की अधिकतम दर 73 फीसद और न्यूनतम दर 31 फीसद रही। अब बीते चार दिन से स्वस्थ होने की दर 80 फीसद से नीचे नहीं आई है।
ढिलाई नहीं बरती तो जल्द ढीला पड़ेगा कोरोना
कोरोना से जंग इस समय ऐसे मुकाम पर है, जहां से हालात तेजी से सुधर सकते हैं और उतनी ही तेजी से बेकाबू भी हो सकते हैं। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए कोरोना कर्फ्यू के प्रतिबंध हर चरण में कड़े किए गए हैं। सरकारी मशीनरी अपने स्तर पर प्रयास कर रही है। अब नागरिकों को भी इसका हिस्सा बनकर अधिक एहतियात बरतने की जरूरत है। अगर इस जंग में जनता का साथ मिलता है तो आने वाले दिनों में कोरोना का संक्रमण और कमजोर पड़ने लगेगा।