देहरादून के अधिक छात्रों वाली सँख्या के स्कूलों में ऑड इवन व्यवस्था।

0
232
देहरादून जिले के ज्यादा छात्र संख्या वाले स्कूलों में ऑड-इवन व्यवस्था लागू होगी। छात्रों की संख्या कम रखने के लिए यह व्यवस्था बनाई जा रही है। इसके अनुसार एक दिन सम और दूसरे दिन विषम रोल नंबर वाले छात्र स्कूल आएंगे। शनिवार को प्रधानाचार्यों, प्रबंधकों, शिक्षाविदों व अभिभावक संघों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक में जिलाधिकारी डॉ. आर राजेश कुमार ने इसके निर्देश दिए।
 
 
क्या होंगे प्रयास
डीएम देहरादून ने अभिभावकों को पूरी तरह विश्वास दिलाने का और उनकी सभी शंकाओं पर जवाब देते हुए कहा कि  छात्रों की सुरक्षा सर्वोपरि है। उन्होंने कहा कि तीसरी लहर में बच्चों के ज्यादा प्रभावित होने की आशंका है, इसलिए अतिरिक्त सुरक्षा बरतने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि एक भी बच्चा संक्रमित न हो इसके लिए सामूहिक प्रयास करने होंगे, बच्चों को स्कूल भेजने की अनिवार्यता नहीं है। हाईब्रिड मोड में ऑफ और ऑनलाइन शिक्षण कार्य किया जाएगा और जिन स्कूलों में छात्र संख्या ज्यादा है, वहां ऑड-इवन व्यवस्था लागू की जाएगी। स्कूलों में साफ-सफाई, सैनिटाइजेशन और कोविड सुरक्षा नियमों का पालन कराना प्रबंधन की जिम्मेदारी होगी।
ये भी मिला सुझाव
 
इस बैठक के दौरान स्कूल संचालकों, प्रधानाचार्यों, शिक्षाविदों और अभिभावक संघ प्रतिनिधियों ने भी अपने सुझाव दिए और  सभी ऑनलाइन पठन-पाठन की व्यवस्था सुचारु रखने को कहा साथ ही दो अगस्त से कक्षा नौ से 12 तक के स्कूलों को खोलने और जारी गाइडलाइन का पालन सुनिश्चित कराने को कहा।अभिभावकों के संघ ने भी विद्यालय खोलने से पहले स्कूलों में सेनेटाइजेशन, शिक्षण कर्मचारियों का टीकाकरण, साफ-सफाई व्यवस्था को चुस्त-दुरूस्त करने की बात कही  जिस पर जिलाधिकारी ने  प्रधानाचार्य, प्रबन्धकों,शिक्षाविदों व अभिभावकों को कहा कि स्कूल खोले जाने हेतु राज्य सरकार द्वारा एसओपी जारी की जायेगी। उसी के अनुरूप व्यवस्था चलाई जायेगी।

LEAVE A REPLY