देहरादून के अस्पतालों में ओपीडी फुल,प्रतिदिन आ रहे 300 से ज्यादा बच्चे।

0
96
मानसून उत्तराखण्ड में समाप्ति की ओर है और प्रदेश में मौसम बदलना शुरू हो गया है, ठंड प्रदेश में दस्तक देने लग गयी है लगातार मौसम में बदलाव से वायरल फीवर के साथ कई बीमारियों से लोग बीमार हो रहे हैं।देहरादून के अस्पतालों में लगातार ओपीडी में लोगों की सँख्या बढ़ रही है,सबसे ज्यादा तादाद में बच्चे अस्पतालों में पहुंच रहे हैं।बात देहरादून के अस्पतालों की करें तो प्रतिदिन 300 से अधिक बच्चे विभिन्न बीमारियों से ग्रसित होकर अस्पताल आ रहे हैं जिससे अस्पतालों पर भी भारी दबाव बन गया है।
बदलते मौसम की वजह से अस्पतालों में ओपीडी बढ़ गयी है जिसके चलते देहरादून के अस्पतालों  में मरीजो का दबाव लगातार बढ़ रहा है।जिस तरीके से मौसम करवट ले रहा है तो कई बीमारियां भी लोगों को परेशान कर रही हैं, बदलते मौसम की चपेट में सबसे ज्यादा छोटी उम्र के बच्चे आ रहे हैं,जिस तरीके से अचानक बच्चों के वायरल की चपेट में आने की सँख्या जिस तरीके से बढ़ी है स्वास्थ्य विभाग भी इससे चिंतित हैं ।
इस सम्बन्ध में मेडिकल कॉलेज के डिप्टी एम एस डॉ खत्री ने बताया बरसात के बन्द होने का समय है इस लिए   बच्चों में खाँसी जुकाम, बुखार, उल्टी दस्त आदि के केस ज्यादा आ रहे है इस समय पेरेंट्स को ध्यान रखना है कि  बच्चों को साफ पानी दे और पूरी आस्तीन के कपड़े पहनाए। वही इस समय अस्पताल की स्थित के बारे में बताए हुए उन्होंने कहा वर्तमान में बच्चा बार्ड में 40 बच्चे एडमिट है और प्रतिदिन 250- से 300 बच्चों की ओपीडी हो रही है।

LEAVE A REPLY