-देहरादून के थाने में बनकर तैयार हुवा उत्तराखंड का पहला बाल मित्र सुधार गृह,पुरे उत्तराखडं के थानों में बनगे सुधार गृह। 

0
344

उत्तराखंड के थानों में बाल अपराधियों के लिए बाल सुधार गृह बनाये जाने हैं।इन बाल सुधार गृह को बाल मित्र गृह का नाम दिया गया है।  इसकी शुरूआत देहरादून के डालनवाला थाने से कर दी गई है। देहरादून के डालनवाला थाने में बाल सुधार गृह बनकर तैयार हो गया है यहां पर बाल अपराधियों के अनुकूल माहौल तैयार किया गया है। थाने में बाल अपराधियों की काउंसलिंग के लिए पुलिस के साथ बाल आयोग की टीम भी मौजूद रहेगी।जहां वकील से लेकर डाक्टर और अध्यापक सभी मौजूद होगें जिससे इनको एक अच्छा भविष्य की ओर किया जाय .
ऐसे अपराधी जो छोटे हैं और छोटे मोटे अपराधों में पकड़े गए है उनके लिये अब हर थाने में बाल सुधार गृह बनने की तैयारी चल रही है। छोटे अपराधों में पकडे गये इन बच्चो के लिये थानों में अलग से बाल सुधार गृह बनाये जाने हैं जहां पर उनकी काउंसलिंग, मेडिकल और उनसे पूछताछ आदि की जायेगी। थानों में अलग से बाल सुधार गृह बनाये जाने का उद्देश्य ऐसे बच्चों के लिए है, जो जाने-अंजाने अपराध की दिशा में गये हों और उनको सुधार करके वापस शिक्षा की ओर मुख्य धारा से जोड़ा जा सके। देहरादून के डालनवाला थाने उत्तराखंड का पहला बाल मित्र गृह बनकर तैयार हो गया है, बाल सुधार गृह का बाल आयोग की अध्यक्षा और देहरादून मेयर ने निरीक्षण किया।

LEAVE A REPLY