देहरादून जिले में ब्लैक फंगस के 10 नए मरीज मिले, तीन की हुई मौत

0
121

देहरादून। उत्तराखंड में सोमवार को देहरादून जिले में 10 मरीजों में ब्लैक फंगस की पुष्टि हुई, जबकि तीन मरीजों ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार सोमवार को देहरादून जिले में एम्स ऋषिकेश में आठ, मैक्स हॉस्पिटल और श्री महंत इन्दिरेश हॉस्पिटल में एक-एक मरीज मिले हैं। जबकि मैक्स हॉस्पिटल में दो और महंत इन्दिरेश हॉस्पिटल में एक मरीज की मौत हुई है। प्रदेश में ब्लैक फंगस के कुल मरीजों का आंकड़ा 400 पहुंच गया है। अब तक 42 मरीज ब्लैक फंगस से जिंदगी की जंग जीत चुके हैं। 

LEAVE A REPLY