देहरादून नगर निगम कर्मचारी ने पेश की ईमानदारी की मिसाल

0
151

देहरादून। देहरादून नगर निगम के चकशाहनगर जोनल कार्यालय में तैनात कर्मचारी तनुज शर्मा ने ईमानदारी की मिशाल पेश की। जोनल कार्यालय में कुछ दिन पहले भवन कर जमा करने पहुंचे किसी व्यक्ति की जेब से सोने के मंगल सूत्र गिर गया। कर्मचारी तनुज शर्मा ने मंगल सूत्र को न केवल संभालकर रखा, बल्कि उस व्यक्ति के घर का पता लगाया और बाकायदा उसे सूचित कर मंगल सूत्र को लौटाया। महापौर सुनील उनियाल गामा की ओर से कर्मचारी तनुज को सम्मानित किया गया।

महापौर गामा ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि गत 21 सितंबर को जोनल कार्यालय चकशाहनगर में काफी संख्या में लोग भवन कर जमा कराने पहुंचे हुए थे। दोपहर में भोजनावकाश के दौरान कर्मचारी तनुज मोबाइल पर बात करते हुए बाहर की ओर गए तो घास पर एक पैकेट पड़ा हुआ था। उन्होंने पैकेट खोला तो मंगल सूत्र था। मंगल सूत्र सोने का था और उसकी कीमत भी करीब 50 हजार के आसपास लग रही थी। इस पर तनुज ने जितने भी लोगों ने उस दिन भवन कर जमा करके गए थे, सभी के नंबर कंप्यूटर से निकाले और एक-एक को फोन किया।

काफी पड़ताल के बाद मालूम चला कि मंगल सूत्र ज्वेलर्स की दुकान में काम करने वाले एक कारीगर बाबू की जेब से गिरा था। वह कारीगर भी उस दिन भवन कर जमा करने आया था। निगम कर्मियों ने यह सूचना महापौर व नगर आयुक्त को दी। मंगलवार को महापौर की मौजूदगी में नगर निगम मुख्यालय में संबंधित व्यक्ति को उक्त मंगल सूत्र लौटाया गया।

LEAVE A REPLY