देहरादून: नीट–यूजी की काउंसलिंग में हिस्सा ले रहे अभ्यर्थियों के लिए जरूरी खबर

0
65

देहरादून: नीट–यूजी की ऑल इंडिया काउंसलिंग में हिस्सा ले रहे अभ्यर्थियों के लिए जरूरी खबर है। स्ट्रे वेकेंसी राउंड में सीट छोड़ी तो दिक्कत होगी। एमसीसी की ओर से जारी दिशा निर्देश के अनुसार यदि कोई अभ्यर्थी स्ट्रे वेकेंसी राउंड में आवंटित सीट पर दाखिला नहीं लेता है तो उसे नीट यूजी के लिए दो साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया जाएगा। यानी वह अगले दो साल नीट की परीक्षा नहीं दे पाएगा। एमसीसी ने अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि अपने विकल्प सोच समझकर भरें। बता दें कि नीट यूजी की काउंसलिंग में फ्री एग्जिट की सुविधा केवल प्रथम चरण में है। इससे आगे के राउंड में कोई सीट छोड़ता है तो उसकी धरोहर राशि जब्त कर ली जाती है। अब स्ट्रे वेकेंसी राउंड में दो साल के प्रतिबंध का नियम जोड़ा गया है। स्ट्रे वेकेंसी राउंड में पंजीकरण, विकल्प चुनने की सुविधा भी अभ्यर्थियों को इसी साल दी गई है।

LEAVE A REPLY