भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष मंगलवार को पार्टी के चुनाव प्रबंधन की थाह लेने देहरादून पहुंचे हैं। प्रदेश पार्टी कार्यालय में उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की और चुनाव प्रचार व अन्य इंतजाम को लेकर तैयारियों की समीक्षा की। बुधवार को चुनाव प्रबंधन समिति की उपसमितियों के साथ वह बैठक करेंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी पार्टी कार्यालय में आयोजित बैठकों में शामिल होंगे।
पार्टी की जमीनी हकीकत का पता लगाने के लिए लिया फीडबैक
बीएल संतोष मंगलवार को पिथौरागढ़ में थे। वहां उन्होंने जिले की सभी विधानसभा क्षेत्रों में गठित कोर ग्रुप की बैठकें लीं। बैठकों में चुनाव तैयारियों के साथ ही प्रत्येक सीट पर उन्होंने पार्टी की जमीनी हकीकत का पता लगाने के लिए फीडबैक लिया। इसके बाद संतोष वहां सीधे देहरादून लौट आए। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक भी इन बैठकों में शामिल हुए।
पार्टी कार्यालय में आयोजित बैठक में प्रदेश पार्टी प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम, सह प्रभारी रेखा वर्मा, पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत, सांसद अजय टम्टा, बलराज पासी, ज्योति प्रसाद गैरोला, विधायक महेंद्र भट्ट, प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार और प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार, राजेंद्र भंडारी व सुरेश भट्ट शामिल हुए। बैठक में चुनाव प्रबंधन समिति के अंतर्गत गठित उप समितियों के रोडमैप पर चर्चा हुई। कौशिक के मुताबिक, उपसमितियों के साथ बैठकों का यह सिलसिला बुधवार को भी जारी रहेगा।