देहरादून। कोरोना की वजह से लागू लॉकडाउन में उत्तराखंड पुलिस का मानवीय चेहरा कई बार देखने को मिला है। ऐसा ही नया मामला राजधानी देहरादून में देखने को मिला है। हुआ यूं कि, शनिवार सुबह देहरादून के घंटाघर पर दुपहिया वाहन पर दो लोग शीशा लेकर जा रहे थे। लेकिन,अचानक दुपहिया वाहन का संतुलन बिगड़ने से घंटाघर चौक पर ही शीशा गिरकर टूट गया, जिससे शीशे के छोटे-छोटे टुकड़े सड़क पर बिखर गए। कांच के टुकड़े वाहन चालकों और राहगिरों के लिए मुसीबत बन रहे थे।
ऐसे में देहरादून पुलिस के जवान ने खुद ही कमान संभाली। लोगों को कांच के टूकड़ों से बचाने के लिए पुलिसकर्मी ने स्वयं ही सड़क पर झाडू लेकर कांच के छोटे-छोटे टुकड़ों को साफ करने लगा। कई मिनटों के बाद सड़क से पुलिसकर्मी ने कांच के टुकड़ों को साफ कर सड़क के कोने में इक्ट्ठा कर दिया। कांच के टुकड़ों को साफ करते हुए पुलिसकर्मी लोगों का बचाव करने के साथ ही ट्रैफिक भी संभालता रहा।