देहरादून। देहरादून जिले में बैंक आज दिनभर खुले रहेंगे, लेकिन इस दौरान सिर्फ विभागीय लेनदेन हो सकेगा। वित्तीय वर्ष की समाप्ति के कारण जिलाधिकारी ने बैंकों को यह निर्देश दिए हैं।
अभी तक लॉकडाउन के दौरान बैंक सुबह सात बजे से दस बजे तक सिर्फ तीन घंटे के लिए खुल रहे थे। जिलाधिकारी डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि सोमवार को भी बैंक दिनभर खुले।
आज वित्तीय वर्ष का आखिरी दिन होने के काण बैंकों में क्लोजिंग भी होनी है। विभागीय लेनदेन, बिल वाउचर आदि काम बैंकों से होते हैं।
ऐसे में बैंकों को निर्देशित किया गया है कि वे सुबह सात से दस बजे तक जनता के लिए सेवाएं देंगे। इसके बाद वित्तीय वर्ष की क्लोजिंग के दिए दिनभर कार्य होंगे। इधर, कोषागार अभी तक सुबह सात से दस बजे तक खुल रहा है।