देहरादून में आज से शुरू हुई प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री

0
215

देहरादून। देहरादून में लॉकडाउन के चलते करीब डेढ़ महीने से बंद प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री आज से शुरू हो जाएगी। एक कार्यालय में एक दिन में केवल 10 रजिस्ट्री ही होगी। शुक्रवार के लिए करीब 20 लोगों ने आवेदन कर रखा है। रजिस्ट्री के लिए केवल पांच लोग ही रजिस्ट्री कार्यालय के अंदर जा सकेंगे। बीते मंगलवार को जिलाधिकारी डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने इसके आदेश जारी किए थे।

जिसके तहत देहरादून के साथ ही विकासनगर,डोईवाला, ऋषिकेश के सभी निबंधक दफ्तर में शुक्रवार से रजिस्ट्री होनी है। रजिस्ट्री के पहले दिन के लिए करीब 20 लोगों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया है। एडीएम वित्त बीर सिंह बुदियाल ने बताया कि रजिस्ट्री के लिए भारत सरकार की गाइड लाइन के साथ ही प्रदेश सरकार की ओर से जारी निर्देशों का पालन करना होगा। रजिस्ट्री के लिए खरीदार, विक्रेता, दो गवाह, एक वकील समेत कुल पांच लोगों को अनुमति दी जाएगी।

30-30 मिनट के भीतर रजिस्ट्री होगी
इस दौरान 30-30 मिनट के भीतर रजिस्ट्री होगी। एक दिन में एक दफ्तर में अधिक से अधिक 10 रजिस्ट्री होगी। रजिस्ट्री से एक दिन पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और रजिस्ट्री के दस्तावेज भेजने होंगे। इस दौरान यदि कोई कमी होगी तो रजिस्ट्रार ऑनलाइन कमी को सुधार के लिए बताएगा।

इसके बाद ही रजिस्ट्री के लिए दफ्तर बुलाया जाएगा। दफ्तर में 15 मिनट पहले ही पहुंचना होगा। उन्होंने बताया कि पांच रजिस्ट्रार कार्यालय हैं, जिनमें से हर दफ्तर के बाहर एक-एक होमगार्ड तैनात रहेगा। वहीं, समय-समय पर कार्यालय को सैनिटाइज भी किया जाएगा।

LEAVE A REPLY