देहरादून में ऑड -इवन योजना के विरोध में उतरे व्यापारी

0
206

मेयर सुनील उनियाल

देहरादून। घंटाघर से कोतवाली तक स्मार्ट सिटी के तहत कार्य के तहत पलटन बाजार में एक दिन बाएं और एक दिन दाएं की दुकानों खोलने का जिला प्रशासन के योजना का व्यापारियों ने विरोध किया है। इस संबंध में दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल ने मेयर सुनील उनियाल गामा को ज्ञापन भेज कर पूर्व की भांति ही कार्य करने की मांग की है।

ज्ञापन में दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल ने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से व्यापारियों के लिए जो भी योजना प्रस्तावित की जाती है, उसके क्रियान्वयन के लिए जिस भी व्यापारी संगठन के पदाधिकारियों को बुलाया जाता है, उस संगठन को बाजारों और व्यापारियों के हितों से कोई लेना-देना नहीं है।

ऐसे संगठनों ने पूर्व में भी व्यापारियों का शोषण किया है। कहा कि चाहे स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट हो या अतिक्रमण उन्होंने हमेशा व्यापारियों के खिलाफ राय दी है। संगठन के अध्यक्ष पंकज मैसोन ने कहा कि लॉकडाउन की वजह से लगी बंदिशों के कारण व्यापारियों का बुरा हाल है।

सरकार की ओर से उन्हें कोई भी सुविधा नहीं दी जा रही है। स्मार्ट सिटी के तहत कार्य करने के लिए प्रशासन की ओर से घंटाघर से सिटी कोतवाली तक के व्यापारियों के लिए ऑड-इवन की जो योजना
बनाई जा रही है वह किसी भी लिहाज से सही नहीं है। कहा कि पहले की एक तरफ के फुटपाथ तोड़ दिए गए हैं। जिनका मलबा दुकानों के आगे पड़ा हुआ है। जिससे वाहन अंदर नहीं जा पा रहे हैं।

इस प्रकार की योजना से व्यापारियों को काफी नुकसान झेलना पड़ेगा। ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने मेयर से पुरानी व्यवस्था से ही कार्य करने को कहा है। साथ ही कहा कि आगे भी व्यापारियों के
हितों को देखते हुए जो भी योजना बनाई जाए।


उसमें दून महानगर उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों को जरूर शामिल किया जाए। ज्ञापन भेजने वालों में अध्यक्ष पंकज मैसोन, उपाध्यक्ष हरीश विरमानी, महासचिव पंकज डीडान, सहसचिव अनिल आनंद, राकेश किशोर गुप्ता आदि शामिल थे।

LEAVE A REPLY