देहरादून में कल निकाली जाएगी रामलला की भव्य शोभायात्रा, शहर में यहां रूट रहेंगे डायवर्ट

0
74

Ram Mandir Inauguration Traffic Route diversion and parking plan for Shobha Yatra in Dehradun

अयोध्या में रामलला की प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर देशभर में उत्साह का माहौल है। राजधानी देहरादून में भी भक्तों का उत्साह चरम पर है। प्राण प्रतिष्ठा से पहले ही राजधानी राममय दिख रही है। शहर में शनिवार को भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी, जिसके चलते शहर का यातायात डायवर्ट किया गया है। वहीं, पार्किंग प्लान भी जारी किया गया है।

राजपुर व रायपुर रोड से चकराता रोड जाने वाले समस्त वाहन चालकों से पुलिस ने अपील की है कि वे चकराता रोड जाने के लिए दिलाराम से कैंट व आराघर से प्रिंस चौक का प्रयोग करें। साथ ही सभी आमजन 12 से तीन बजे तक परेड मैदान, घंटाघर, दर्शनलाल चौक, राजपुर रोड, ईसी रोड, बुद्धा चौक क्षेत्र में जाने के लिए वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग करें।

पार्किंग स्थल

  • रेन्जर्स ग्राउंड 
  • मंगला देवी इंटर कॉलेज
  • पवेलियन ग्राउंड 
  • लार्ड वैंकटेश वेडिंग पॉइन्ट
  • द दून स्कूल के सामने मॉल रोड पर खाली मैदान (भारी वाहन बसों के लिए पार्किंग )
  • बन्नू स्कूल रेसकोर्स (भारी वाहन बसों के लिए पार्किंग )

ड्रॉपिंग प्वाइंट

  • घंटाघर ( समस्त चकराता रोड से आने वाली बसें)
  • सर्वे चौक (राजपुर / रायपुर / हरिद्वार रोड से आने वाली बसें)
  • बुद्धा चौक ( सहारनपुर रोड से आने वाली बसें)

डायवर्ट प्वाइंट

  • आईएसबीटी,कांवली रोड की ओर से आने वाले समस्त विक्रम व मैजिक रेलवे गेट से वापस किए जाएंगे। 
  • धर्मपुर की ओर से आने वाले समस्त विक्रम वाहन सीएमआई से वापस किए जाएंगे। 
  • प्रेमनगर,कौलागढ़ की ओर से आने वाले समस्त विक्रम/मैजिक बिन्दाल से वापस किए जाएंगे।
  • राजपुर रोड की ओर से आने वाले समस्त विक्रम व मैजिक वाहनों को सचिवालय कट से वापस किया जाएगा।
  • सहस्त्रधारा रोड व मालदेवता की ओर से आने वाले समस्त विक्रम व  मैजिक सहस्त्रधारा क्रॉसिंग से वापस किए जाएंगे।

यातायात प्लान

  • शोभायात्रा के परेड मैदान से प्रस्थान करने पर सर्वे चौक, बुद्धा चौक व दर्शनलाल चौक से लैंसडॉन चौक की ओर कोई वाहन नहीं जाएगा। रायपुर रोड की ओर से आने वाले यातायात को ईसी रोड की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
  • शोभायात्रा के कनक चौक पर पहुंचने पर ओरियन्ट चौक, पैसिफिक, लैंसडॉन चौक से कनक चौक की ओर कोई यातायात नहीं जाएगा। राजपुर रोड से घंटाघर की ओर आने वाले वाहनों को बहल चौक से ईसी रोड की ओर डायवर्ट किया जाएगा । 
  • शोभायात्रा के घंटाघर पर पहुंचने पर चकराता रोड से आने वाला यातायात दर्शनलाल चौक की ओर न भेजते हुए बहल चौक की ओर भेजा जाएगा जो ईसी रोड होते हुए अपने गनतव्य की ओर जा सकेंगे । साथ ही दर्शनलाल चौक, बुद्धा चौक से घंटाघर की ओर वाहनों को नहीं भेजा जाएगा । 
  • शोभायात्रा के डिस्पेन्सरी रोड पहुंचने पर तहसील चौक से दर्शनलाल चौक जाने वाला यातायात दून चौक होते हुए बुद्धा चौक की ओर भेजा जाएगा ।  
  • शोभायात्रा के दर्शनलाल चौक पहुंचने पर बुद्धा चौक,घंटाघर,तहसील से दर्शनलाल चौक की ओर कोई भी ट्रैफिक नहीं जाएगा । 
  • शोभायात्रा के रेंजर्स ग्राउंड पहुंचने पर समस्त स्थानों से उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार यातायात को सामान्य किया जाएगा ।  

LEAVE A REPLY