देहरादून में कोरोना के मामलों में कमी आने के साथ कोरोनेशन अस्पताल में सामान्य ओपीडी शुरू

0
164

देहरादून। कोरोना के मामलों में कमी आने के साथ ही जिला चिकित्सालय (कोरोनेशन अस्पताल) में विभिन्न विभागों की ओपीडी शुरू कर दी गई है। यह अलग बात है कि पहले दिन मंगलवार को ओपीडी में मरीज कुछ कम रहे। स्थिति में और सुधार होने पर यहां सामान्य मरीजों को भर्ती करना भी शुरू किया जाएगा।

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के चलते जिला चिकित्सालय के कोरोनेशन परिसर में भी सामान्य मरीजों के लिए ओपीडी सेवा पूरी तरह बंद कर दी गई थी। अस्पताल की नई बिल्डिंग में कोरोना मरीजों को भर्ती करने की व्यवस्था की गई, जिसमें आक्सीजन की भी व्यवस्था थी। साथ ही पुरानी बिल्डिंग में कोरोना की फ्लू ओपीडी और आपातकालीन सेवा चलती रही।

जिला अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डा. मनोज उप्रेती ने बताया कि अब कोरोना संक्रमण के नए मामले मिलने की दर कुछ कम हुई है तो कोरोनेशन अस्पताल परिसर और गांधी शताब्दी अस्पताल परिसर में सामान्य मरीजों के लिए ओपीडी व्यवस्था शुरू कर दी गई है।

गांधी शताब्दी अस्पताल में बाल रोग विभाग की ओपीडी पहले से संचालित की जा रही है। स्थिति को देखते हुए वहां आंखों के आपरेशन भी शुरू किए जाएंगे। स्थिति और ठीक होने पर सामान्य मरीजों को भर्ती करने की व्यवस्था भी शुरू की जाएगी। उन्होंने अपील की है कि अस्पताल में आकर शारीरिक दूरी, मास्क समेत अन्य गाइडलाइन का पालन सुनिश्चित करें।

LEAVE A REPLY