देहरादून में चोरों का तांडव, एक हफ्ते में 15 जगह किया हाथ साफ; पुलिस गश्त पर उठ रहे सवाल

0
273

देहरादून। नगर में बढ़ती चोरियों ने आमजन की नींद उड़ा दी है। स्थिति यह है कि लोग मकान थोड़ी देर के लिए बंद करके जा रहे हैं तो पीछे से चोर सामान चुराकर फरार हो जाते हैं। कुछ ही दिनों में चोरी की कई घटनाएं हो चुकी हैं। रात को छोड़ चोर दिन दहाड़े भी चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। इससे पुलिस की गश्त पर भी सवाल उठ रहे हैं।

पिछले एक सप्ताह में 15 से अधिक चोरी की घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जिसमें पुलिस की ओर से मुकदमे दर्ज किए हैं। इसके अलावा कई ऐसी भी घटनाएं हैं जिनमें पुलिस की ओर से मुकदमे दर्ज नहीं किए गए। तीन दिन पहले ही राजपुर क्षेत्र में डीआइटी के प्रोफेसर दोपहर को दवाई लेने के लिए गए तो चोरों ने दिनदहाड़े घर में घुसकर नकदी व गहने चुरा लिए। हालांकि इस मामले में पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।

फोर्स की कमी के चलते नहीं हो रही है गश्त
पुलिस की मानें तो थानों में फोर्स की कमी के चलते रात्रि गश्त प्रभावित हो रही है। एक ही चीता दिन व रात को ड्यूटी कर रही है, ऐसे में कोई बड़ी घटना होने पर ही वह घटनास्थल पर पहुंचते हैं। शहर के अधिकतर क्षेत्रों में तो रात्रि गश्त हो ही नहीं रही है। ऐसे में चोरों के हौंसले पूरी तरह से बुलंद हैं। रात के समय घूमने वाले नशेड़ियों के हाल यह हैं कि उनके हाथ जो भी सामान लगे वह चुराकर ले जाते हैं।

गौरव होटल के बेसमेंट से चुराई दो बैटरी
चोरों ने अति व्यस्त गांधी रोड स्थित गौरव होटल के बेसमेंट से जनरेटर की दो बैटरियां चोरी कर ली। शिकायतकर्ता दीपक चंद्र निवासी राजीव नगर ने बताया कि वह होटल के जनरल मैनेजर हैं। 30 नवंबर की रात को तीन महिलाओं ने दो बैटरी चोरी कर ली। सीसीटीवी में वह चोरी करते देखे गए हैं। इस मामले में शहर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

सर्वेंट क्वाटर से उड़ाई 40 हजार रुपये की नकदी
वसंत विहार क्षेत्र में चाय बगान के सर्वेंट क्वाटर में रहने वाले व्यक्ति के ताले तोड़कर कुछ लोग नकदी लेकर फरार हो गए। रजत कुमार निवासी पीतांबरपुर लाइन आरकेडिया ने पुलिस को बताया कि वह चाय कंपनी के सर्वेंट क्वाटर में रहते हैं। 28 नवंबर को उनके घर पर कुछ लोग घुसे और घर का सामान बाहर फेंककर आलमारी में रखे 40 हजार रुपये चुरा लिए। वसंत विहार थाना पुलिस ने आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।

LEAVE A REPLY