देहरादून में दहेज उत्पीड़न के मामले में पति समेत चार लोगों पर मुकदमा दर्ज

0
212

देहरादून। मोथरोवाला निवासी एक महिला ने ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए शारीरिक व मानसिक उत्पीड़न और पति पर अप्राकृतिक संबंध बनाने का भी आरोप लगाया है। नेहरू कालोनी थाना पुलिस ने पति समेत चार व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है।

पुलिस को मिली शिकायत के अनुसार, महिला की शादी दो दिसंबर 2015 को सिद्धार्थ चौहान निवासी गाजियाबाद के साथ हुई थी। आरोप है कि पति, ससुर श्रीपाल चौहान, सास मंजू, देवर संदीप चौहान शादी के दो दिन बाद कम दहेज लाने की बात कहते हुए ताने देने लगे। उससे क्रेटा कार और 20 लाख रुपये की मांग करने लगे। जिससे मना करने पर बात-बात पर प्रताड़ि‍त करना शुरू कर दिया। महिला ने आरोप लगाया है कि पति के किसी अन्य महिला से संबंध हैं। विरोध करने पर पीटा भी गया। गर्भवती होने पर भी प्रताड़ि‍त किया जाता रहा। कुछ माह पूर्व महिला को घर से निकाल दिया गया। दहेज नहीं लाने पर जान से मारने की धमकी दी गई।

LEAVE A REPLY