देहरादून में पेट्रोल 89.44 व डीजल 81.61 रुपये प्रति लीटर

0
147

देहरादून। पूरे देश सहित उत्तराखंड में कई हफ्तों से लगातार पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी हो रही है। सोमवार को राजधानी देहरादून में पेट्रोल 89.44 व डीजल 81.61 रुपये प्रति लीटर की दर पर बिक रहा है। वहीं, देश के कई राज्यों में पेट्रोल के दाम 100 रुपये प्रति लीटर का आंकड़ा पार कर चुके हैं।

शहरों में आज इतनी है कीमत

शहर –  पेट्रोल – डीजल (रुपये प्रति लीटर)
देहरादून – 89.44 – 81.61
मसूरी – 90.25 – 82.27
चमोली, गोपेश्वर- 91.29 – 83.62
रानीखेत – 89.68 – 81.80
बागेश्वर – 89.93 – 82.23
रुद्रपुर- 89.02- 81.23
पिथौरागढ़ – 90.86 – 83.03
अल्मोड़ा – 89.67 – 81.83
ऋषिकेश -88.92 – 81.01
हरिद्वार- 88.89 – 81.07
टनकपुर – 80.44 – 81.72
द्वाराहाट -89.93 – 82.08

जानिए आपके शहर में कितना है दाम

पेट्रोल-डीजल की कीमत आप एसएमएस के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, आपको RSP स्पेस अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा।

 

LEAVE A REPLY