देहरादून। कोरोना के बढ़ रहे मामलों को देखते हुए मंगलवार से देहरादून जिले में प्रवेश से पहले बूथ पर जांच करानी होगी। जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने इसकी तैयारियां पूरी कर ली हैं। सोमवार की शाम को कुछ लोगों के सैंपल लिए गए।
मंगलवार से पूरी तरह बूथ पर कोविड-19 टेस्ट शुरू हो जाएगा। एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, बस अड्डों के साथ ही जिले की सीमा पर टेस्टिंग बूथ बनाए गए हैं। जिलाधिकारी डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मंगलवार से बगैर कोविड टेस्ट रिपोर्ट के दून में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
लोगों को बॉर्डर पर कोविड टेस्ट कराना अनिवार्य कर दिया गया है। होम क्वारंटीन और आइसोलेशन से राहत पाने वालों को बॉर्डर चेकपोस्ट पर बनाए गए बूथ पर कोविड टेस्ट की सुविधा दी जाएगी। जांच का भुगतान लोगों को अपने पास से करना होगा।
मास्क लगाना अनिवार्य
डीएम ने बताया कि अब 96 घंटे की आरटी-पीसीआर रिपोर्ट निगेटिव होने पर लोगों को जिले में एंट्री दी जाएगी। बताया कि एंटीजन रिपोर्ट 10-15 मिनट में ही मिल जाएगी। बूथ पर हुई जांच 24 घंटे बाद मिलेगी।
आरटी-पीसीआर रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर संबंधित व्यक्ति को कोविड की गाइडलाइन का पालन करना होगा। अगर रिपोर्टर निगेटिव आती है तो जिले में एंट्री दी जाएगी। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना और मास्क लगाना अनिवार्य रहेगा।