देहरादून में फैक्ट्रियों के साथ पंखे और किताबों की दुकानें शर्तों के साथ खुली

0
195

देहरादून। उत्तराखंड में बुधवार को एक और कोरोना संक्रमण का मामला सामने आया। अब प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 55 पहुंच गई है। वहीं इनमें से 36 मरीज ठीक हो चुके हैं। बता दें कि ऊधमसिंहनगर में पिछले करीब 26 दिनों से कोई भी कोरोना संक्रमित मामला सामने नहीं आया था। इसके चलते सरकार जल्द ही जिले को रेड जोन से ग्रीन जोन में शामिल करने वाली थी।

– दून मेडिकल अस्पताल की एक महिला सफाई कर्मचारी को कोरोना होने की अफवाह उड़ाने पर सफाई कर्मचारी भड़क गए। उन्होंने अस्पताल में सफाई ठप कर हंगामा किया। अस्पताल प्रबंधन के पुलिस से बात कर पोस्टर हटवाने एवं ऐसे लोगों पर कार्रवाई के लिए कहने पर कर्मचारी शांत हुए। इसके बाद कर्मचारी करीब दो घंटे के बाद काम पर लौट आए।  

– आज से नगर निगम क्षेत्र देहरादून में फैक्ट्रियों के साथ ही पंखे और किताबों की दुकानें कुछ शर्तों के साथ खुलीं। जिलाधिकारी डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने लोगों को बड़ी राहत देते हुए बुधवार को इसके आदेश जारी कर दिए हैं।

LEAVE A REPLY