देहरादून में बजे एयर रेड सायरन…अलर्ट मोड पर पुलिस और एसडीआरएफ, लोगों को निकाला

0
44

देहरादून में मॉक ड्रिल

प्रशासन और सिविल डिफेंस की ओर से आज देहरादून में मॉक ड्रिल की गई। शाम 4:12 बजे एयर रेड सायरन बजे तो पुलिस और एसडीआरएफ अलर्ट हो गई। बजने के साथ मॉक ड्रिल शुरू हो जाएगी। पुलिस ने लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया।

शहर में आराघर चौकी, धारा चौकी, एनआईईपीवीडी, कलेक्ट्रेट और लक्खीबाग पुलिस चौकी पर लगे एयर रेड सायरन बजाए गए। पुलिस ने बड़े-बड़े आवासीय भवनों, सरकारी भवनों से लोगों को बाहर निकालकर सुरक्षित स्थानों पर ले जाने का अभ्यास किया गया।

LEAVE A REPLY