देहरादून में बनेगा उत्तराखंड का ट्रैफिक कंट्रोल रूम, दो महीने में करने लगेगा काम

0
264

उत्तराखंड का ट्रैफिक कंट्रोल रूम देहरादून में बनाया जाएगा। इसके लिए यातायात निदेशालय ने स्थान का चुनाव शुरू कर लिया है। बताया जा रहा है कि एक सप्ताह के भीतर इस पर फैसला कर ले लिया जाएगा। इसके बाद सीसीटीवी कैमरों की मदद से करीब एक माह के भीतर ही ट्रैफिक कंट्रोल रूम संचालित हो जाएगा।

बता दें कि ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था अब पूरी तरह से यातायात निदेशालय की होगी। निदेशक को पिछले दिनों प्रशासनिक अधिकार भी मिल गए हैं। ऐसे में जाहिर है कि काम तेजी से किए जाने हैं। इसके लिए सबसे पहले पूरे प्रदेश का ट्रैफिक कंट्रोल रूम देहरादून में बनाने की तैयारी चल रही है। निदेशक डीआईजी केवल खुराना ने बताया कि कंट्रोल रूम के लिए कई भवन की तलाश की जा रही है।
उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश में विभिन्न जगहों पर नजर रखने के लिए 80 बड़े सीसीटीवी कैमरे मंगाए गए हैं। इन्हें प्रमुख शहरों के चौराहों पर लगाया जाएगा। ताकि, इस कंट्रोल रूम से शहरों के यातायात पर नजर रखी जा सके। इन सभी कैमरों को पूरे प्रदेश में अगले सप्ताह तक वितरित कर दिया जाएगा। कंट्रोल रूम के लिए मॉनिटर आदि की व्यवस्था भी की जा चुकी है। जल्द ही अन्य उपकरणों की खरीद की जाएगी।
प्रदेश के ट्रैफिक कंट्रोल रूम बनाने लिए उपयुक्त स्थान तलाशा जा रहा है। 80 कैमरे निदेशालय स्तर पर खरीदे गए थे। यह भी पहुंच चुके हैं, जिन्हें दो-तीन दिन के भीतर जिलों को भिजवाया जाएगा। इनके माध्यम से ट्रैफिक कंट्रोल रूम के जरिये पूरे प्रदेश के यातायात पर नजर रखी जा सकेगी।

 

LEAVE A REPLY