देहरादून में बाज़ार बंदी पर छिड़ा घमासान, खुले रहेंगे शहर के बाज़ार

0
237

देहरादून। संक्रमण के चलते शहर में हफ्ते में दो दिन शनिवार व रविवार की बाजार बंदी को लेकर व्यापारियों के तीन गुटों में विवाद हो गया। दून उद्योग व्यापार मंडल मामले में अलग-थलग पड़ गया। उसके बाजार बंदी के आह्वान को बाकी बड़े व्यापारी संगठनों ने नकार दिया। अब तक दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल इसके विरुद्ध था, मगर शुक्रवार को प्रदेश उद्योग एवं व्यापार मंडल समिति ने भी बाजार बंदी की खिलाफत कर शनिवार को बाजार खुला रखने का समर्थन किया। शुक्रवार पूरा दिन शहर के व्यापारियों और आमजन में असमंजस की स्थिति रही कि शनिवार को बाजार बंद रहेगा या नहीं। अंतत: यही तय हुआ कि दून उद्योग व्यापार मंडल से जुड़े व्यापारी संगठन अपनी दुकानें अगले तीन शनिवार बंद रखेंगे, जबकि शेष संगठनों ने बाजार खोलने का एलान किया। बाजार खुलने के पक्ष में ज्यादा संगठन होने से इतना कहा जा सकता है कि शनिवार को शहर के सभी प्रमुख बाजार खुले रहेंगे।

दून उद्योग व्यापार मंडल ने पिछले पांच दिन से अगले तीन शनिवार व रविवार को दून शहर में बाजार बंदी का आह्वान किया है। व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों ने इस संबंध में मुख्यमंत्री, महापौर, डीएम और एसएसपी से भी मुलाकात की, लेकिन सरकार और प्रशासन ने शनिवार को बाजार बंदी पर असमर्थता जताई। जिस पर व्यापार मंडल ने स्वेच्छा से शनिवार को बाजार बंद रखने का एलान किया, लेकिन सरकार के आदेश जारी न करने से बाकी संगठन इसके विरोध में आ गए। शुक्रवार को प्रदेश उद्योग एवं व्यापार मंडल समिति (उत्तराखंड) की ऑनलाइन आपात बैठक हुई। इसमें प्रदेश अध्यक्ष एनपी दीवान समेत महामंत्री विनय गोयल भी मौजूद रहे।

अध्यक्ष एवं महामंत्री ने कहा कि कोरोना काल में काम धंधे वैसे ही चौपट हो चुके हैं। ऐसे में अगर शनिवार व रविवार की दो दिन की बंदी की जाती है तो व्यापार गर्त में पहुंच जाएगा। महामंत्री ने कहा कि लगातार शनिवार व रविवार बाजार बंद किए जाने से शुक्रवार और सोमवार को बाजार पर अत्याधिक दवाब रहेगा। बाजारों में भीड़ जुटेगी और शारीरिक दूरी के नियम का पालन असंभव हो जाएगा। महामारी से निपटने के लिए सभी व्यक्तियों के लिए फेस मास्क या फेस शील्ड लगाने समेत हैंड सैनिटाइजर के प्रयोग व शारीरिक दूरी के नियम का कड़ाई से अनुपालन करने की व्यवस्था की जाए। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि पहले की तरह शनिवार को बाजार खुले रहेंगे जबकि रविवार को साप्ताहिक बंदी के दिन बाजार बंद रहेंगे।

बैठक में संस्था के प्रदेश कोषाध्यक्ष पुनीत मित्तल व गढ़वाल प्रभारी  राजेंद्र प्रसाद गोयल समेत प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद गोयल व महानगर महामंत्री विवेक अग्रवाल आदि मौजूद रहे। वहीं, दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष पंकज मैसोन ने भी शुक्रवार को संगठन से जुड़े व्यापारियों के साथ बैठक कर शनिवार को दुकानें खोलने की बात कही। बैठक में पृथ्वी राज चौहान समेत अशोक वर्मा, शेखर फुलारा, हरीश विरमानी, राजीव सच्चर, पंकज दीवान भी मौजूद रहे।

 

LEAVE A REPLY