देहरादून। गढ़ी कैंट स्थित जैतनवाला में ग्रीन लान स्कूल के ऊपर दस बीघा जमीन पर प्लाटिंग चल रही है। प्लाटिंग के लिए जो पुश्ता लगया था आज अचानक स्कूल की दीवार के ऊपर गिर गया। जिससे स्कूल की दीवार व दरवाजे क्षतिग्रस्त हुए है। गनीमत रही कि स्कूलों की छुट्टी के कारण स्कूल में बच्चे नहीं थे। इससे किसी बड़ी घटना होने से बच गई। स्थानीय निवासियों का कहना है कि प्लाटिंग का ऊपर वाला पुश्ता भी गिरने की आशंका है। इससे आस पास के घरों को खतरा पैदा हो गया है। उनका कहना है कि आरसीसी की जगह ईंट लगाकर पुश्ता बनाया गया है। अगर यह भी गिरता है तो आस पड़ोस के घरों में जान माल का नुकसान हो सकता है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि प्लाटिंग एमडीडीए से एप्रूव्ड नहीं है। ग्राम प्रधान से भी कई बार शिकायत की गई है। लेकिन कोई करवाई नहीं हुई।
रुद्रपुर में दशकों पुरानी मजार ध्वस्त, प्रशासन और NHAI ने की...
रुद्रपुर के इंदिरा चौक पर पुलिस, प्रशासन और एनएचएआई की टीम ने सैय्यद मासूम शाह मिया और सज्जाद मिया की दशकों पुरानी मजार को ध्वस्त...
Block title
मुर्शिदाबाद पहुंचे राज्यपाल, हिंसा पीड़ितों से मिल रही NCW की टीम;...
मालदा। राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया राहटकर ने पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में मुर्शिदाबाद हिंसा के बाद शरण ले चुके परिवारों से...