देहरादून में बाहर से प्रवेश करने वाले वाहनों पर कोविड टैक्स लगाने की कवायद

0
168

कर

देहरादून। देहरादून नगर निगम देहरादून में प्रवेश करने वाले वाहनों से कोविड टैक्स लिए जाने की तैयारी की जा रही है। गुरुवार को निगम की कार्यकारिणी बैठक में बाकायदा आमदनी बढ़ाने संबंधी मामलों में इस टैक्स का सुझाव दिया गया। इसके अलावा देहरादून में बायोमेडिकल वेस्ट प्लांट बनाये जाने संबंधी प्रस्ताव पर भी मुहर लगाई गई।

बैठक में अन्य कई सुझाव और प्रस्ताव दिए गए।  नगर निगम में मेयर सुनील उनियाल गामा और नगर आयुक्त विनय शंकर पांडेय की मौजूदगी में कार्यकारिणी की बैठक हुई। इस बैठक में नगर निगम की आय बढ़ाने पर विचार विमर्श हुआ। इसमें सबसे महत्वपूर्ण विमर्श देहरादून में वाहनों पर एंट्री टैक्स शामिल रहा। इसे मसूरी में इको टैक्स की तरह लगाया जा सकता है। सभी पार्षदों और सदस्यों ने इसे मुक्तकंठ से सहमति भी दी।

मेयर सुनील उनियाल गामा और आयुक्त विनय शंकर पांडेय ने कहा कि इस संबंध में विधिक राय ली जा रही हैं। यही नहीं यह लगाया भी जा सकता है या नहीं इस सब पर चर्चा भी विधि विशेषज्ञों से की जा रही है। इसके बाद ही सरकार को प्रस्ताव भेजा जाएगा।

LEAVE A REPLY