देहरादून — जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने आज आईटीडीए में बनाए गए कोविड कन्ट्रोलरूम का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कन्ट्रोलरूम में 05 पीआरआई लाईन लगा दी गई हैं जिसका नम्बर 0135-2724506 है। कन्ट्रोलरूम में 24 घण्टे आयुर्वेदिक चिकित्सकों के माध्यम से होम आयशोलेशन में रह रहे व्यक्तियों को चिकित्सा सम्बन्धी परामर्श उपलब्ध कराया जाएगा। कन्ट्रोलरूम में आज चिकित्सकीय परामर्श हेतु 136 काल्स प्राप्त हुई है।
कोविड-19 से सकं्रमित वृद्ध व्यक्तियों एवं सैम्पलिंग के समय पता व मोबाईल नम्बर गलत होने के कारण होम आयशोलेशन रह रहे संक्रमित व्यक्तियों से सम्पर्क नही होने के फलस्वरूप दूरभाष के माध्यम से ऐसे व्यक्तियों से प्राप्त समस्या का निस्तारण कराए जाने हेतु जिलाधिकारी डाॅ0 आशीष कुमार श्रीवास्तव के निर्देशों के अनुपालन में जिला आपदा परिचालन केन्द्र में पृथक से 2 हेल्पलाईन न0 जारी किए गए हैं जिनमें वृद्ध व्यक्त्यिों हेतु न0 6397803424, होम आयशोलेशन हेतु न0 7819067734 जारी किए गए हैं। उक्त हेल्पलाईन न0 पर प्राप्त सूचनाओं/समस्याओं को नोडल अधिकारी को अवगत कराते हुए अनुश्रवण एवं निस्तारण अधिकारी/कर्मचारी को सबद्ध किया गया है, जिनमें पवन नौटियाल, एस.एलए..ओ कार्यालय एवं प्रशान्त, जि0 नि0 कार्यालय प्रातः 07 बजे से अपरान्ह 02 बजे तक, रतन सिंह एवं आलोक शर्मा वरिष्ठ लिपिक कलेक्टेªट अपरान्ह 02 बजे से रात्रि 09 बजे तक दिए गए दायित्वों का निर्वहन करेंगे। इसके अतिरिक्त रात्रि 09 बजे से प्रातः 07 बजे तक 0135-2726066 पर सम्पर्क किया जा सकता है।