देहरादून में मूसलाधार बारिश से तालाब बनीं सड़कें, घरों में घुसा पानी

0
155

देहरादून में मौसम का मिजाज बुधवार शाम को अचानक बदल गया। दिनभर छिटपुट बादलों के बीच शहर के कई इलाकों में बूंदाबांदी हुई, लेकिन सूरज ढलते ही मेघों ने जबरदस्त बारिश शुरू कर दी। करीब एक घंटे में ही बारिश के पानी से नाले-नालियां उफना गईं और घरों में पानी घुसने लगा। लोग परिजनों के साथ बाल्टी और बर्तन लेकर घरों से पानी निकालते नजर आए। इसके अलावा कई चौराहों पर जबरदस्त जलभराव हो गया। इससे वाहन चालक घंटों फंसे रहे।बारिश के चलते नगर निगम के सफाई अभियान की पोल खुल गई है। बुधवार शाम हुई बारिश से दिलाराम चौक, सर्वे चौक, घंटाघर, महाराजा अग्रसेन चौक, कारगी चौक समेत शहर के सभी बड़ों चौराहों पर जबरदस्त जलभराव हो गया। सड़क किनारे नाले चोक होने से पानी काफी देर बाद छटा। इससे तमाम वाहन चौराहों पर ही फंसे रहे। जलभराव में फंसे कई वाहन खराब हो गए।

यातायात बहाल करने को लेकर ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को भी भारी मशक्कत करनी पड़ी। वहीं बसंत बिहार, इंदिरानगर, आईएसबीटी, माजरा, शिमला बाईपास, जीएमएस रोड, चकराता रोड, घंटाघर, पलटन बाजार, नेहरू कॉलोनी, त्यागी रोग, धर्मपुर, डालनवाला, राजपुर रोड, सरस्वती विहार, केवल बिहार, सुमननगर, नीलकंठ विहार, पंडितवाड़ी, गांधी रोड, किशन नगर, राजेंद्रनगर, त्यागी रोड, पटेलनगर, कारगी चौक समेत कई इलाकों में नाले-नालियां उफनाने से लोगों के घरों में पानी घुसने लगा। ऐसे में पूरा परिवार बाल्टियों से घरों में भरा पानी निकालने में जुट रहा। बता दें कि स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत राजधानी के विभिन्न इलाकों में निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं। इसके चलते ज्यादातर इलाकों में सड़कों की खोदाई की गई है। ऐसे में बारिश के पानी की समुचित निकासी नहीं होने से हालत बिगड़ रहे हैं।

राजधानी के गोविंदगढ़, किशननगर, टीचर्स कॉलोनी, सिंचाई विभाग कॉलोनी समेत कई कॉलोनियों के लोग दहशत में हैं। लोगों को इलाके के नाले उफनाने और पिछले साल जैसे हालात होने का डर है। गोविंदगढ़ कॉलोनी के लोगों का कहना है कि यदि इसी तरह मूसलाधार बारिश होती रही तो भारी तबाही होना तय है।
इसका कारण नगर निगम और सिंचाई विभाग की ओर से किए गए दावे पूरे न करना है। वहीं लगातार बारिश से रिस्पना और बिंदाल नदियों के किनारे वाली दो दर्जन से अधिक बस्तियों के लोगों की भी सांसें अटकी हुई हैं। लोगों को दोनों नदियों में उफान आने का भय सता रहा है। बारिश के चलते राजधानी के चौराहों, सड़कों पर हुए जलभराव के साथ नाले-नालियों भी चोक हो चुके हैं। ऐसे में नगर निगम प्रशासन की ओर से चलाए गए नाला सफाई अभियान की कलई खुल चुकी है। नाले-नालियों का पानी उफनाकर लोगों के घरों में घुस रहा है। ऐसे में लोगों को भारी फजीहत झेलनी पड़ रही है। प्रदेश के कई इलाकों में बृहस्पतिवार को भी भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार देहरादून, पिथौरागढ़ और नैनीताल के कुछ इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। जबकि, राज्य के बाकी हिस्सों में भी बिजली गिरने के साथ ही तीव्र बौछारें पड़ने की संभावना जताई गई है।

LEAVE A REPLY