देहरादून में यूजेवीएनएल ऑफिस के बाहर धरने पर बैठे भाकियू (तोमर) के किसान, एमडी की गाड़ी को रोका

0
134

देहरादून।  राजधानी देहरादून में बल्लीवाला चौक के समीप स्थित उज्जवल यूजेवीएन (उत्तराखंड जल विद्युत निगम) लिमिटेड के कार्यालय के बाहर भारतीय किसान यूनियन तोमर के पदाधिकारी व सदस्य धरने पर बैठ गए। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने यूजेवीएनएल के एमडी की गाड़ी को रोक ली।

एमडी ने किसानों के प्रतिनिधिमंडल को बुलाया
किसान एमडी से वार्ता करने की मांग कर रहे थे, लेकिन एमडी ने वार्ता करने से मना कर दिया। इसके बाद एमडी ने किसानों के प्रतिनिधिमंडल को अपने कार्यालय में वार्ता के लिए बुलाया।

24 सितंबर से लगातार डाकपत्थर में हो रहा धरना-प्रदर्शन
बता दें कि शक्ति नहर के दोनों छोर पर 15 फीट जाली लगाने की मांग को लेकर भाकियू तोमर के कार्यकर्ता उज्जवल मुख्यालय के बाहर धरना दे रहे हैं। मांग को लेकर यूनियन कई दिनों से डाकपत्थर में स्थानीय लोंगो के साथ धरना दे रही थी। लेकिन कार्रवाई न होने से प्रदर्शनकारी बुधवार को यूजेवीएनएल कार्यालय में प्रदर्शन करने लगे। प्रदेश अध्यक्ष सोमदत्त शर्मा ने कहा कि मांग पर करवाई न होने पर उग्र प्रदर्शन किया जाएगा ।

हत्या कर शव फेंकने की बात भी आम
मोर्चा विगत 24 सितंबर से लगातार डाकपत्थर में धरना-प्रदर्शन कर रहा है। भाकियू तोमर के प्रदेश अध्यक्ष सोमदत्त शर्मा ने कहा कि शक्ति नहर डाक पत्थर से कुल्हाल तक मौत का कुआं बन चुकी है। इसमें आए दिन कोई न कोई आत्महत्या कर रहा है। साथ ही इसमें हत्या कर शव फेंकने की बात भी आम हो गई है।

कहा कि किसान मोर्चा, स्थानीय लोगों के साथ नहर के दोनों ओर 15-15 फीट ऊंची जाली लगाने की मांग कर रहा है। धरना-प्रदर्शन के बावजूद उनकी कोई सुध नहीं ले रहा है। इससे आक्रोशित भाकियू तोमर सहित सभी किसान संगठन स्थानीय लोगों के साथ बुधवार को यूजेवीएनएल में एमडी कार्यालय के बाहर धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। 

LEAVE A REPLY