देहरादून में रातभर बारिश के बाद कुछ देर खिली धूप, मसूरी सहित पर्वतीय इलाकों में हुई बर्फबारी

0
99
उत्तराखंड में आज सोमवार को चौथे दिन भी बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है। जहां एक ओर रात भर बारिश के बाद देहरादून में कुछ देर के लिए धूप खिली तो वहीं मसूरी के लालटिब्बा में हिमपात हुआ। लेकिन मसूरी शहर में बर्फ नहीं टिकी। फिलहाल यहां बारिश रुकी हुई है। चकराता, धनोल्टी, चमोली, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी की ऊंची चोटियों पर भी बर्फबारी का दौर जारी है।

बड़कोट में रविवार रातभर बारिश के चलते यमुनोत्री हाईवे ब्रहमखाल में मलबा आने से अवरुद्ध है। सड़क खोलने के प्रयास किए जा रहे हैं। गंगोत्री हाईवे भी बर्फबारी की वजह से बंद पड़ा हुआ है। कोटद्वार-दुगड्डा के बीच नेशनल हाईवे बारिश की वजह बेहत खराब हालत में है। यहां यातायात फिलहाल बंद है।

चमोली जनपद में देर रात से बारिश और बर्फबारी का दौर सोमवार सुबह को भी जारी रहा। बदरीनाथ धाम में करीब तीन फीट तक बर्फ जम गई है, जबकि हेमकुंड साहिब में चार फीट तक बर्फ जम गई है। साथ ही गौरसों बुग्याल, औली, तपोवन, रिंगी, करछों, भलगाांव, पाणा, ईराणी, डुमक, कलगोठ, सुतोल, कनोल, रामणी, रुद्रनाथ, लाल माटी, फूलों की घाटी, नीती और माणा घाटी के गांव बर्फ से ढक गए हैं।
पोखरी, दशोली, घाट, गैरसैंण, थराली, देवाल, ग्वालदम के ऊंचाई वाले गांवों में जम कर बर्फबारी हो रही है। कड़ाके की ठंड से लोगों का जीना मुहाल हो गया है। रविवाार को दोपहर बाद मौसम सामान्य हो गया था। शाम तक धूप भी खिली रही, लेकिन देर रात फिर मौसम ने करवट बदली और बारिश व बर्फबारी शुरू हो गई। बर्फबारी से बदरीनाथ हाईवे, जोशीमठ-औली और गोपेश्वर-चोपता-ऊखीमठ हाईवे अवरुद्ध हो गया है।

पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने बर्फबारी को देखते हुए पर्यटकों को सुरक्षित स्थानों में शरण लेने और कोविड गाइड लाइन का पालन करने की अपील की है। रुद्रप्रयाग जिले में देर रात से रिमझिम बारिश हो रही है। केदारनाथ सहित ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी जारी है।

पर्वतीय इलाकों में कहीं-कहीं हल्की बारिश के साथ बर्फबारी की संभावना 
पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के राज्य के मैदानी व पर्वतीय इलाकों मेें पिछले 24 घंटे से जबरदस्त बारिश हो रही है। मौसम के बदले मिजाज की वजह से राज्य के कुमाऊं व गढ़वाल के ऊंचाई वाले इलाकों में जबरदस्त बर्फबारी भी हुई। राजधानी दून व आसपास के इलाकों में शनिवार देर रात से पूरी रात बारिश होने के साथ रविवार दिनभर बारिश हुई। 
मौसम विज्ञानियों का मानना है कि पश्चिमी विक्षोभ के कमजोर पड़ने की वजह से अगले 24 घंटे के भीतर मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। सोमवार को राज्य के पर्वतीय इलाकों में हल्की बारिश की संभावना है। राजधानी दून मेें आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे। कहीं-कहीं बहुत हल्की बारिश भी होगी।
सोमवार को राजधानी दून व आसपास के इलाकों में दिन का अधिकतम तापमान 21 डिग्री और न्यूनतम तापमान नौ डिग्री रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक सोमवार को मौसम का मिजाज बदलने से थोड़ी राहत मिलेगी। राज्य के पर्वतीय इलाकों में कहीं-कहीं हल्की बारिश के साथ बर्फबारी की संभावना है।

LEAVE A REPLY