उत्तराखंड में पिछले एक हप्ते से लगातार बारिश जारी है,पहाड़ों से लेकर मैदानों तक आफत बरस रही है, पहाड़ो में भूस्खलन से कई सड़कें बन्द पड़ी है और नदियाँ का जल स्तर भी काफी बढ़ गया है,तो वहीं भारी बारिश ने देहरादून में भी तबाही मचानी शुरू कर दी है, बारिश से जहां छोटी नदियां औऱ नाले उफान पर बह रहे हैं तो वही राजधानी में दो जगहों को जोड़ने वाला पुल भी बह गया है, मौसम विभाग ने अभी औऱ बारिश की चेतावनी जारी की है जो लोगों की मुश्किलें औऱ बढा सकती हैं।
उत्तराखंड में बारिश कहर बनकर टूट रही है प्रदेश के विभिन्न इलाकों में सड़कें और पुल टूटने की भी घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं देर रात से राजधानी देहरादून में भी झमाझम बारिश हो रही है जिसके चलते नदिया और गदेरे उफान पर है।
देहरादून की सड़कें बीती रात से जारी बारिश के कारण जलमग्न नजर आ रही है,नदियां नाले उफान से बह रहे हैं।देहरादून शहर के बीचों बीच दो स्थानों को जोड़ने वाला पुल आज बह गया,लोगो को आवाजाही में दिक्कत हो रही है,वहां बिछी पानी की लाइने भी रिस्पना नदी के तेज बहाव में बह गई है।सड़कों पर जगह जगह पानी भरने से आवाजाही में बड़ी परेशानी लोगों को उठानी पड़ रही है।