देहरादून: राजधानी देहरादून में पटेलनगर स्थित पथरी बाग चौक में शुक्रवार की सुबह वाहन चालकों को जाम की समस्या से जूझना पड़ा। करीब दो घंटे लगे जाम को खुलवाने के लिए पुलिसकर्मियों को खूब पसीना बहाना पड़ा। खुद ट्रैफिक इंस्पेक्टर मौके पर पहुंचे और यातायात खुलवाने का प्रयास किया।
सीवरेज लाइन डालने का काम चल रहा है
श्री महंत इंदिरेश अस्पताल के बाहर व ऊर्जा भवन को जाने वाली सड़क पर बनी अवैध पार्किंग के कारण यहां अक्सर जाम लग रहा है। जाम लगने का एक बड़ा कारण यह भी है कि भंडारी बाग को जाने वाली सड़क पर इन दिनों सीवरेज लाइन डालने का काम चल रहा है, जिसके कारण यह मार्ग पर बंद पड़ा हुआ है।
एंबुलेंस भी काफी देर तक फंसी रही
ऐसे में लालपुल से पूरा यातायात कारगी चौक की तरफ निकल रहा है। शुक्रवार को सुबह से ही लालपुल से कारगी चौक तक जाम लग गया। लालपुल पर अधिक दबाव होने के चलते यातायात पुलिस ने लाइटों को मैनुअल मोड पर कर दिया। जाम लगने के कारण एंबुलेंस भी काफी देर तक फंसी रही।
स्थायी समाधान करने के निर्देश जारी किए जा चुके
दूसरी ओर एसएसपी जन्मेजय खंडूड़ी की ओर से एसपी यातायात को अस्पताल के बाहर लगने वाले जाम का स्थायी समाधान करने के निर्देश जारी किए जा चुके हैं, लेकिन इसका अभी तक कोई समाधान नहीं हो पाया है।