देहरादून। जरूरतमंदों की मदद के लिए सामाजिक और धार्मिक संस्थाएं बढ़-चढ़कर आगे आ रही हैं। इसी क्रम में शनि सेना सेवा समिति से जुड़े सदस्य शहर के विभिन्न अस्पताल, पुलिस चौकी व बैरिकेड और कोरोना संक्रमितों के घर-घर जाकर उन्हें सुबह का नाश्ता और दिन का भोजन उपलब्ध करा रहे हैं।
समिति के सदस्यों के प्रयास से बीते दो सप्ताह से सेवा चल रही है। जीएमएस रोड स्थित एक फार्म में सदस्य सुबह के नाश्ते और दोपहर के खाने के पैकेट तैयार करने के बाद विभिन्न क्षेत्रों में इसे जरूरतमंदों और बैरिकेड के पास तैनात पुलिसकर्मियों को उपलब्ध करवा रहे हैं।
सेवादार अमित गर्ग ने बताया कि सुबह ट्रांसपोर्ट नगर, निरंजनपुर मंडी, आइएसबीटी में तैनात पुलिस व अन्य जरूरतमंदों के लिए सोमवार से तकरीबन 350 सैंडविच की सेवा शुरू कर दी है। दून हॉस्पिटल, इन्दिरेश हॉस्पिटल पटेल नगर, कोरोनेशन हॉस्पिटल, सुभारती हॉस्पिटल प्रेमनगर में मरीज के तीमारदारों को नाश्ते के अलावा भोजन के पैकेट, फल, पानी की बोतलें वितरित कर रहे है। तकरीबन दो सप्ताह पहले उन्होंने 250 खाने के पैकेट के साथ शुरुआत की थी जो अब 450 तक पहुंच गई है।
समिति हर वर्ष विशाल भंडारा करवाती थी, लेकिन इस परिस्थिति को देखते हुए अध्यक्ष रामकुमार गुप्ता, केवल पुंडीर, चंद्रेश आहूजा, दिनेश तिवारी, आशु ग्रोवर, निशांत, अमित खन्ना, डॉ. सुरभि, अरविन्द गुप्ता आदि साथी मिल कर इस सेवा को कर रहे है। इसमें लायनेस क्लब देहरादून भी सैनिटाइज और इम्युनिटी बढ़ाने के लिए दवा की सेवा कर रहा है।