देहरादून में सीएए को लेकर 29 को रैली, आरएसएस और अनुसांगिक संगठन होंगे शामिल

0
233

सीएए के समर्थन में रुड़की में निकाली गई रैलीदेहरादून। नागरिकता संशोधन अधिनियम(सीएए) को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ व उसके सभी अनुसांगिक संगठन एक्शन में आ गए हैं। 29 दिसंबर को लोक अधिकार मंच सीएए के समर्थन में देहरादून के परेड ग्राउंड से एक रैली निकालेगा, जिसका आरएसएस और उसके अनुसांगिक संगठन समर्थन करेंगे और उसमें शामिल होंगे। उधर, भाजपा ने भी 28 दिसंबर को एक अहम बैठक बुलाई है जिसमें पार्टी पदाधिकारियों के अलावा सांसद, विधायक भी शिरकत करेंगे।
मंगलवार को संघ के क्षेत्र प्रचारक आलोक ने देहरादून पहुंचकर संघ कार्यालय में संघ और उसके अनुसांगिक संगठनों के पदाधिकारियों से सीएए को लेकर चर्चा की। बैठक में उन्होंने सभी का आह्वान किया कि वे सीएए को लेकर जो जनता के बीच जाएं। बैठक में उन्होंने चिंता जाहिर की कि विपक्ष के लोग सीएए को लेकर भ्रम का वातावरण बनाने की कोशिश कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि सीएए से केवल वे दो लाख लोग नागरिकता के दायरे में आएंगे जो 2014 से पहले पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आए थे। उन्होंने कहा कि ये कानून नागरिकता देने के लिए है, नागरिकता लेने के लिए नहीं है। उन्होंने सभी स्वयंसेवकों और अनुसांगिक संगठनों के प्रतिनिधियों से अपील की कि वे जनता के मध्य जाकर सीएए के बारे में सही जानकारी दें ताकि शांति, सौहार्द का वातावरण कायम रखा जा सके। बैठक में आरएसएस के कई वरिष्ठ नेताओं के अलावा शहर के सभी विधायक व भाजपा, एबीवीपी, युवा मोर्चा, राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के लोग भी उपस्थित थे।

सीएए के समर्थ में भाजपा छेड़ेगी अभियान
देश में उपजे हालातों के बीच प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अजय भट्ट ने 28 दिसंबर को बैठक बुलाई है। पार्टी सीएए के समर्थन में अभियान छेड़ेगी। अधिनियम के पक्ष को लेकर जनमानस के बीच जाने के लिए भाजपा कार्यक्रम बनाएगी। दो सत्रों में होने वाली इस बैठक में पार्टी के पदाधिकारियों के अलावा सभी सांसदों, विधायकों, नगर निगमों के मेयरों व जिला पंचायत अध्यक्षों को बुलाया गया है।

पार्टी के प्रदेश महामंत्री राजेंद्र भंडारी ने बताता कि नागरिकता संशोधन अधिनियम को लेकर प्रदेश में कई कार्यक्रम होने हैं। प्रदेश अध्यक्ष ने इन कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करने के लिए बैठक करने का निर्देश दिया है। यह बैठक बलवीर रोड स्थित प्रदेश पार्टी कार्यालय में होगी।

बैठक का पहला सत्र सुबह 11 बजे आरंभ होगा, जिसमें पार्टी के सभी जिलाध्यक्षों के अलावा विभिन्न कार्यक्रमों के प्रमुखों एवं इस कार्यक्रम के लिए जिला प्रवासी कार्यकर्ताओं को बुलाया गया है। बैठक का दूसरा सत्र अपराह्न एक बजे आरंभ होगा। इसमें सांसद, विधायक, मेयर, जिला पंचायत अध्यक्ष उपस्थित रहेंगे। बैठक में कार्यक्रम की जिम्मेदारी भी तय होगी।

LEAVE A REPLY