देहरादून में सुबह बादल छाने के बाद निकली चटख धूप, अगले तीन दिन ऐसा रहेगा मौसम

0
109

देहरादून : शुक्रवार और शनिवार को बारिश  द्वारा मचाई तबाही के रविवार को मौसम साफ रहने से आपदा प्रभावित क्षेत्रों को कुछ राहत मिली थी। लेकिन आज सोमवार को राजधानी देहरादून में सुबह की शुरुआत ने लोगों को डरा दिया।

सोमवार को देहरादून में सबुह की शुरुआत बादलों के साथ हुई। देहरादून में बादल छाने से मालदेवता में बादल फटने  के बाद तबाह हुए गांव के ग्रामीण सहम गए। हालांकि बाद में धूप खिल आई और प्रभावितों ने राहत की सांस ली। पछवा दून में बारिश हो रही है। ऋषिकेश आसपास क्षेत्रों में मौसम साफ है। चमोली में मौसम साफ है। यहां बदरीनाथ हाईवे सुचारू है।

अगले तीन दिन कैसा रहेगा मौसम?
वहीं मौसम विभाग की बात करें तो विभाग की वेबसाइट के मुताबिक आज 22 अगस्‍त को राज्‍य में कहीं भी भारी बारिश  की संभावना नहीं है। कहीं-कहीं हल्‍की बारिश हो सकती है। 23 अगस्‍त को भी मौसम सामान्‍य रहेगा। 24 से बारिश का दौर शुरू हो सकता है।

LEAVE A REPLY