जिलाधिकारी डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने सभी उपजिलाधिकारियों और परिवहन, यातायात पुलिस, पीडब्ल्यूडी व राष्ट्रीय राजमार्ग अधिकारियों के साथ समीक्षा की। सहायक परिवहन अधिकारी प्रशासन रश्मि पंत ने बताया कि 2021 में जनवरी से मई तक 130 सड़क दुर्घटनाओं में 96 लोग घायल हुए हैं।जबकि 55 लोगों की मौत हुई है। जिलाधिकारी ने अधिक सड़क दुर्घटना वाले क्षेत्रों में जाकर उन्हें रोकने के लिए काम करने के निर्देश दिए। उन्होंने एआरटीओ, यातायात पुलिस और सभी एसडीएम को एनफोर्समेंट कार्यवाई बढ़ाने और इंफ्रास्ट्रक्चरल कार्यों को तेजी से पूरा करने को कहा। इसके अलावा सड़क सुरक्षा उपाय करने के भी निर्देश दिए। बैठक में एडीएम एफआर गिरीश चंद्र गुणवंत, एसपी ट्रैफिक एसके सिंह, सभी एसडीएम, एआरटीओ समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
ओवर स्पीड, रेश ड्राइविंग सबसे बड़े कारण
नियम तोड़ने वालों पर करें सख्ती
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को नियम तोड़ने वालों पर सख्ती करने के निर्देश दिए। उन्होंने नशे में वाहन चलाने वालों, ओवर स्पीडिंग करने वालों, तेज रफ्तार में डंपर चलाने वालों, रैश ड्राइविंग करने वालों, बिना हेलमेट व सीट बेल्ट वाहन चलाने और अन्य नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। कहा कि नियमों का पालन करने वालों को प्रोत्साहित भी किया जाए।