देहरादून। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार हरिद्वार, देहरादून, ऊधमसिंह नगर, उत्तरकाशी और चंपावत जिले में कुल 330 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। हरिद्वार जिले में 301 कंटेनमेंट जोन में रुड़की में 114, हरिद्वार में 160, भगवानपुर में 17, लक्सर में 10 इलाके पाबंद किए गए हैं।
देहरादून में 13 कंटेनमेंट जोन हैं। इनमें देहरादून में चार, चकराता में एक, विकासनगर में सात, रायवाला में एक कंटेनमेंट जोन है। ऊधमसिंह सिंह जिले में 11 जोन में खटीमा में चार, रुद्रपुर में सात, उत्तरकाशी जिले में चार जोन में भटवाड़ी में तीन, मोरी में एक और चंपावत जिले के टनकपुर में एक इलाके को पाबंद किया गया है।
एक जुलाई को प्रदेश में 93 कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए थे, लेकिन कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने से सरकार ने सभी जिलों को माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाकर सर्विलांस और सैंपलिंग करने के निर्देश दिए हैं। कंटेनमेंट जोन में आवश्यक सेवाओं को छोड़कर बाकी सभी तरह की गतिविधियों और लोगों की आवाजाही पर प्रतिबंध है।