देहरादून में 250 बेडों पर एक साथ मिल सकेगी मरीजों को ऑक्सीजन

0
173

देहरादून। कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए रायपुर कोविड केयर सेंटर में ऑक्सीजन का मैनीफोल्ड सिस्टम स्थापित किया जाएगा। इससे 250 बेडों पर एक साथ आक्सीजन सप्लाई की जा सकेगी। अभी तक हर मरीज के लिए अलग सिलेंडर लगाया जाता है।

कई राज्यों में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण और तीसरी लहर की संभावना को देखते उत्तराखंड में भी स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ी हुई है। इसे देखते हुए देहरादून में कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिए चिकित्सीय सुविधाओं को विस्तार दिया जा रहा है। बच्चों के आइसोलेशन और आईसीयू बढ़ाने के साथ ही मरीजों को ऑक्सीजन की पर्याप्त आपूर्ति की जा सके इसकी व्यवस्था की जा रही है।

राजकीय दून मेडिकल कॉलेज की देखरेख में चल रहे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम स्थित कोविड केयर सेंटर में भी मरीजों को ऑक्सीजन आपूर्ति किए जाने की व्यवस्था को दुरुस्त किया जा रहा है। राजकीय दून मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आशुतोष सयाना ने बताया कि मैनीफोल्ड सिस्टम लगाने के लिए खेल विभाग से अनुमति मांगी गई है।

साथ ही पेयजल निगम को बजट का आंकलन करने के लिए कहा जा चुका है। ऑक्सीजन सिलेंडर की पूरी व्यवस्था है। खेल विभाग से अनुमति मिलते ही पाइन लाइन बिछाने का काम शुरू कर दिया जाएगा। डॉ. सयाना ने बताया कि दून मेडिकल अस्पताल में भी ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट और ऑक्सीजन आपूर्ति करने वाले प्लांट लग चुके हैं।

इस सेंटर में पहले मरीजों को कंसट्रेटर से ऑक्सीजन दी जाती थी। मैनीफोल्ड सिस्टम से गंभीर मरीजों के लिए बने 250 बेड पर एक साथ ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा सकेगी। प्रत्येक बेड पर प्वाइंट बनेंगे। जिससे जरूरत के हिसाब से ऑक्सीजन कम-ज्यादा की जा सकेगी।
-डॉ. आशुतोष सयाना, प्राचार्य, राजकीय दून मेडिकल कॉलेज

LEAVE A REPLY