देहरादून जिले में चार और मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। चार मरीजों के खून के नमूने लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया था और जांच में डेंगू की पुष्टि हुई है। मरीजों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है। मरीजों में दो महिला और दो पुरुष शामिल हैं। डेंगू से पीड़ित मरीजों का आंकड़ा 53 पार पहुंच गया है।
जिला मलेरिया अधिकारी सुभाष जोशी का कहना है कि डेंगू का संक्रमण तेजी से न फैलने पाए इस को लेकर स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम प्रशासन की ओर से तमाम एहतियाती कदम उठाए गए हैं। जिन इलाकों में डेेंगू संक्रमित मरीजों के मिलने की सूचनाएं मिली हैं वहां दवाओं का छिड़काव करने के साथ ही लोगों को बचाव को लेकर जागरूक किया जा रहा है।