देहरादून शहर में 18-44 आयुवर्ग का टीकाकरण हुआ बंद

0
141

देहरादून। कोरोना महामारी के बीच वैक्सीन की कमी दिक्कत बढ़ा रही है। दून में स्वास्थ्य विभाग के पास वैक्सीन का स्टाक खत्म हो चुका है। अब बस कुछ टीकाकरण केंद्रों पर ही वैक्सीन बची है। आलम ये है कि बुधवार को शहर में 18-44 आयुवर्ग का टीकाकरण एक भी केंद्र (सरकारी) पर नहीं होगा। 45 साल से अधिक के व्यक्तियों को सिर्फ वैक्सीन की दूसरी खुराक लग पा रही है। उसके लिए भी शहर व आसपास केवल छह केंद्र बनाए गए हैं। आज वैक्सीन न मिलने पर टीकाकरण बिल्कुल ठप पड़ जाएगा।

दून में टीकाकरण अभियान की रफ्तार सुस्त पड़ गई है। जिले में वैक्सीन की कमी है, पर अतिरिक्त खुराक नहीं मिल पा रही है। वहीं दूसरी खुराक का बैकलाग भी बढ़ता जा रहा है। वैक्सीन नहीं मिलने पर फजीहत से बचने को विभाग ने केंद्र एवं स्लाट कम कर दिए हैं। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. सुधीर पांडेय का कहना है कि वैक्सीन मांगी गई है। पर्याप्त वैक्सीन मिलने पर अभियान में तेजी लाई जाएगी। उन्होंने बताया कि आज 9300 व्यक्तियों को टीका लगाया जाएगा। टीकाकरण के लिए जिले में 83 केंद्र बनाए गए हैं। जिनमें से 24 केंद्रों पर पहली और 59 केंद्रों पर दूसरी खुराक लगाई जाएगी। 24 केंद्र 18-44 वर्ष आयु के लाभार्थियों के लिए जबकि 59 केंद्र 45 साल से अधिक के व्यक्तियों के लिए बनाए गए हैं।

LEAVE A REPLY