उत्तराखंड में मानसून इस साल बागेश्वर और चमोली जिले में सबसे ज्यादा मेहरबान रहा। जून और जुलाई में इन्हीं दो जिलों में बेतहाशा बारिश हुई है। अल्मोड़ा में औसत से थोड़ा अधिक और टिहरी में औसत के बराबर मेघ बरसे हैं। प्रदेश के 9 जिलों में सामान्य बारिश भी नसीब नहीं हुई है। मौसम विज्ञान विभाग की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक कुमाऊं के बागेश्वर में जून और जुलाई में 435.3 मिलीमीटर सामान्य बारिश होती है। इस साल यहां 1131.4 मिलीमीटर बारिश हुई है। ये सामान्य से 160 फीसदी ज्यादा है। गढ़वाल मंडल के चमोली में दो महीनों में 380.7 मिलीमीटर औसत बारिश मानी जाती है, लेकिन यहां 724 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है जो सामान्य से 90 फीसदी अधिक है। इधर, प्रदेश में पौड़ी एक मात्र ऐसा जिला है जहां सबसे कम बारिश हुई है। यहां औसत से 22 फीसदी कम बारिश हुई।
जून में सुस्त हुए मानसून से गड़बड़ाया मौसम चक्र:इस साल 25 जून तक मानसून की दस्तक का अनुमान लगाया था, लेकिन राज्य में 17-18 जून के आसपास मानसून पहुंचा। 20 जून तक जमकर बारिश हुई। पर फिर मानसून सुस्त पड़ गया। 12 जुलाई तक भीषण गर्मी पड़ने से मौसम ने करवट ली। तब से लगातार बारिश हो रही है।
जून-जुलाई में बारिश का आंकड़ा
जिला सामान्य वास्तविक कम/ज्यादा
बागेश्वर 435.3 1131.4 160%
चमोली 380.7 724.1 90%
अल्मोड़ा 435.3 529.7 22%
टिहरी 496 497.7 0%
पौड़ी 601.3 471.5 -22%
हरिद्वार 462.4 408.4 -12%
उत्तरकाशी 633.6 566.1 -11%
यूएस नगर 545.4 486.7 -11%
नैनीताल 737.9 693.4 -6%
चम्पावत 704.2 664.9 -6%
पिथौरागढ़ 815.8 786.7 -4%
रुद्रप्रयाग 753.7 732.2 -3%
देहरादून 756.6 747.9 -1%