देहरादून समेत पांच शहरों का बनेगा ड्रेनेज मास्टर प्लान, पहली किस्त के लिए 60 लाख का बजट जारी

0
145

उत्तराखंड के पांच मुख्य शहरों को जलभराव और अन्य समस्याओं से निजात मिलने की राह बन गई है। देहरादून, हरिद्वार सहित पांच शहरों का ड्रेनेज प्लान बनाने की शुरुआत कर दी गई है। शासन ने साठ लाख रुपये इसके लिए जारी भी कर दिए हैं। देहरादून, हरिद्वार, रुड़की, भगवानपुर और हल्द्वानी में बारिश का पानी लोगों को खासा परेशान भी करता है। बेतरतीब निर्माण के कारण इन शहरों में मानसून और असमय होने वाली बारिश के कारण जलभराव होता है। इससे सड़कों आदि को भी नुकसान पहुंचता है। इसी स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री ने कुछ समय पहले ही इन शहरों के ड्रेनेज मास्टर प्लान बनाने का आदेश जारी किया था। अब शासन ने इसके लिए 60 लाख रुपये जारी किए हैं। सिंचाई विभाग के अधिकारियों के मुताबिक मास्टर प्लान तैयार करने में करीब ढाई करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। इसमें से पहले चरण में 60 लाख रुपये जारी किए गए हैं।हल्द्वानी, हरिद्वार, देहरादून में पहले जल निकासी की समस्या नहीं थी। कारण यह भी था कि इन शहरों में नहरों का जाल बिछा हुआ था और कंक्रीट के निर्माण भी इतने नहीं थे। अब बेतरतीब निर्माण और नहरों के खत्म होने से पानी की निकासी के रास्ते बंद हो रहे हैं और ऐसे में शहरों को जल भराव और अन्य नुकसान का सामना करना पड़ रहा है

 

LEAVE A REPLY