मंगलवार और बुधवार को कहर बरपाने के बाद अभी मौसम नरम रुख अपनाने के मूड में नहीं है। उत्तराखंड में मैदान से लेकर पहाड़ तक अगले 24 घंटों में ज्यादातर इलाकों में भारी बारिश के आसार हैं। भारी बारिश को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है।
गुरुवार को राजधानी देहरादून में बादल छाए रहे। बदरीनाथ हाईवे शिव मूर्ति में मलबा आने से फिर से बाधित हो गया है। यहां लगातार पहाड़ी से पत्थर गिर रहे हैं।
टनकपुर-पिथौरागढ़ पर स्वांला में सड़क अभी भी बंद है। यहां लगातार भूस्खलन हो रहा। अधिकारियों का कहना है कि अगर भूस्खलन रुक गया तो आज देर शाम तक राष्ट्रीय राजमार्ग के खुलने के आसार हैं।
बता दें कि मंगलवार देर रात देहरादून के संतला देवी क्षेत्र और ऋषिकेश के काटल गांव में बादल फटने से तबाही मच गई थी। वहीं बुधवार दिन भर राजधानी देहरादून में झमाझम बारिश हुई। जिससे लोग खौफजदा हो गए। हरिद्वार और ऋषिकेश में गंगा सहित सहायक नदियों का जलस्तर भी बढ़ गया था।