देहरादून सहित उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में खिली धूप, मिली ठंड से राहत

0
189

देहरादून। राजधानी दून और आसपास के इलाकों में सोमवार को पूरे दिन बादलों और सूरज की आंख मिचैली चलती रही। दिन के तापमान में गिरावट आई और तेज ठंड का एहसास हुआ। हालांकि रात के तापमान में मामूली सुधार दर्ज किया गया। वहीं आज मंगलवार को देहरादून में मौसम साफ बना रहा। यहां चटख धूप खिलने से ठंड से कुछ राहत मिली है। राज्य के पहाड़ी इलाकों में भी आज धूप खिली हुई है।

सोमवार सुबह काफी देर तक कोहरा छाया रहा। इसके कारण धूप नहीं निकली। इस दौरान आसमान बादलों से भी घिरा रहा। सुबह करीब 11ः30 बजे कोहरा कुछ कम हुआ और बादल भी छंटने लगे। इससे कुछ देर के लिए धूप निकली। हालांकि धूप में चमक और गर्मी बेहद कम थी। कुछ देर बाद आसमान फिर बादलों से घिर गया और उन्होंने सूरज को अपनी ओट में छुपा लिया। पूरे दिन मौसम इसी तरह का बना रहा।

मौसम केंद्र निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि मंगलवार को भी इसी तरह का मौसम बना रह सकता है। अभी अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री हैं। 

LEAVE A REPLY