देहरादून सचिवालय में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में जिला विकास प्राधिकरण की समीक्षा बैठक हुई। इस दौरान शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक भी बैठक में मौजूद रहे। वहीं बैठक की जानकारी देते हुए मदन कौशिक ने बताया कि सबसे पहले मेट्रो की समीक्षा की गई है। जिसमें हरिद्वार में हर की पौड़ी के पास से चंडी देवी के लिए रोपवे निर्माण को हरी झंडी दे दी गई है। वहीं दूसरी ओर नीलकंठ और ऋषिकेश के बीच में रोपवे निर्माण कार्य के लिए पूरा प्लान तैयार करने के निर्देश दे दिए गए हैं।
शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने जानकारी देते हुये बताया की ये प्रोजेक्ट फाइनल है और भारत सरकार को जाने से पहले कई विकल्पों पर विचार किया जा रहा है क्योकि ये एक बड़ा प्रोजेक्ट है तो भारत सरकार को भेजने से पहले सभी विकल्पों पर विचार किया गया है देहरादून रोपवे तो फ़ाइनल है पर जो हरिद्धार शहर है वहां पर कुछ चीजों को देखने की जरूरत है उनको देखने को बोला गया है सभी पहलुवों पर विचार चल रहा है।