देहरादून। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों और मुसाफिरों की घटती संख्या को देखते हुए रेलवे ने देहरादून से आवागमन करने वाली चार ट्रेनों पर अनिश्चितकाल के लिए रोक लगा दी है। इनमें देहरादून-नई दिल्ली शताब्दी, जन शताब्दी, देहरादून-कोटा नंदादेवी एक्सप्रेस और देहरादून-पुरानी दिल्ली मसूरी एक्सप्रेस समेत चार ट्रेनें शामिल हैं। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक इन तमाम ट्रेनों के संचालन पर रोक रविवार से लागू होगी।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा के मुताबिक पहले चरण में 28 जोड़ी ट्रेनों के संचालन पर रोक लगाई गई है। इनमें देहरादून से संचालित होने वाली देहरादून-नई दिल्ली शताब्दी और जनशताब्दी के अलावा देहरादून-कोटा नंदादेवी एक्सप्रेस और देहरादून-पुरानी दिल्ली मसूरी एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं।
देहरादून-काठगोदाम जनशताब्दी एक्सप्रेस का संचालन पहले ही रोका जा चुका है। इन ट्रेनों का संचालन अगले आदेशों तक निरस्त रहेगा। फिलहाल देहरादून रेलवे स्टेशन से देहरादून-प्रयागराज लिंक एक्सप्रेस, देहरादून-गोरखपुर राप्तीगंगा एक्सप्रेस, देहरादून-हावड़ा उपासना एक्सप्रेस, देहरादून-काठगोदाम एक्सप्रेस, देहरादून-वाराणसी जनता एक्सप्रेस का संचालन होता रहेगा।
आरक्षण निरस्त कराने में नहीं होगी दिक्कत
देहरादून रेलवे स्टेशन के मुख्य वाणिज्य निरीक्षक एसके अग्रवाल का कहना है कि ट्रेनों का संचालन अनिश्चितकाल के लिए निरस्त किए जाने के बाद यात्रियों को आरक्षण निरस्त कराने में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी। जो यात्री पहले ट्रेनों का आरक्षण करा चुके हैं और अब जबकि ट्रेनें निरस्त हो चुकी हैं तो उन्हें आरक्षण निरस्त कराने में किसी प्रकार की दिक्कत न हो इसके लिए आरक्षण केंद्र पर सुबह आठ बजे से लेकर दोपहर दो बजे तक आरक्षण निरस्त कराने की सुविधा मिलेगी। इसके लिए तीन काउंटर खोले गए हैं।