देहरादून से बिहार के लिए ट्रेन चलाने की तैयारी, डीएम ने लिखा पत्र

0
245

देहरादून से बिहार के लिए ट्रेन चलाने की तैयारी, डीएम ने लिखा पत्र

देहरादून। लॉकडाउन के चलते देहरादून में फंसे बिहार के लोगों को उनके राज्य पहुंचाने के लिए जिलाधिकारी देहरादून डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने मंडल रेल प्रबन्धक मुरादाबाद को पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने जल्द दो-दो ट्रेन चलाने की मांग की है।

देहरादून रेलवे स्टेशन निदेशक गणोश चंद ठाकुर ने बताया कि उन्हें जिलाधिकारी का पत्र मिला है। मंडल स्तर पर इसे लेकर मीटिंग चल रही है। अभी तक मुरादाबाद मंडल से ट्रेन संचालन के निर्देश नहीं मिले हैं। देहरादून स्टेशन पर फिलहाल एसी रेक खड़े हैं। स्लीपर व जनरल रेक अन्य स्टेशनों पर भिजवा दिए थे। ट्रेनों के संचालन के लिए स्लीपर व जनरल रेक भी उपलब्ध होने जरूरी हैं।

बिहार के लोगों को घर भेजने के लिए बनाई रणनीति

रविवार रात एसपी सिटी श्वेता चैबे ने पुलिस लाइन में बैठक की। इस दौरान बिहार के लोगों को थानों से रेलवे स्टेशन तक पहुंचाने और अन्य व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की गई। बिहार जाने वालों की संख्या 25 से 30 हजार तक हो सकती है।

जिलाधिकारी ने इन स्टेशनों के लिए ट्रेनों की मांग की है

देहरादून से अररिया, कटिहार
देहरादून से खगड़िया, बक्सर, दानापुर, बरौनी
देहरादून से बेतिया, मोतिहारी
देहरादून, किशनगंज, बरौनी

LEAVE A REPLY